आज का दिन भारत के क्रिकेट इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण है। आज के ही दिन साल 2007 में युवराज सिंह ने टी-20 क्रिकेट में 6 छक्के जड़ने का अनोखा कारनामा कर दिखाया था। युवराज ने छह छक्के इंग्लैंड के युवा गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर जड़े थे।
ऐसे तो युवराज ने अपने क्रिकेट करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के डरबन के किंग्समीड मैदान में खेली गई 6 छक्कों वाली पारी को क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। इस पारी में 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर युवराज ने इतिहास रच दिया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 गेंदों में छह छक्के लगाने का कारनामा युवराज से पहले दक्षिण अफ्रीका के आतिशी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने किया था। उन्होंने 2007 में वेस्टइंडीज में खेले गए विश्वकप के दौरान नीदरलैंड के गेंदबाज वेन बुंगे की गेंद पर सेंट किट्स एंड नेविस के मैदान पर लगाए थे।
6 छक्के लगाने से पहले खत्म हुए इंग्लैंड दौरे में 5 सितंबर 2007 को दिमित्री मैस्कनहास ने एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे और युवराज इंग्लैंड से इसका बदला लेना चाहते थे। लेकिन मैच के 19 वें ओवर में एंड्रर्यू फ्लिंटॉफ के साथ युवराज के साथ हुई भिडंत ने पूरी तरह मैच का पांसा ही पलट दिया और ब्रॉड बली का बकरा बन गए।
युवराज ने यह कारनामा मैच के 19वें ओवर में किया था। इससे पहले टीम इंडिया का स्कोर 171 रन था। तीन मिनट में पूरा मैच ही पलट गया। युवराज के 6 छक्कों के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 4 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
युवराज की इस आतिशी पारी के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड असहाय नजर आ रहे थे, जबकि युवराज बेहद जोश में। इस दिन युवराज के शॉट्स की टाइमिंग और प्लेसमेंट इतनी बहतरीन थी कि हर गेंद खुद ब खुद बाउंड्री के पार जा रही थी। युवराज की इस आतिशी पारी को देखकर डग आउट में बैठे भारतीय खिलाड़ियों के साथ पूरा स्टेडियम झूम रहा था।
208 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने भी बेहतरीन तरीके से जवाबी हमला किया लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 200 रनों पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप जीत की ओर एक कदम बढ़ा लिया था।