विशाखापट्टनम का डॉन ब्रैडमैन क्यों कहलाते हैं विराट कोहली?

Virat kohli Vizag

विशाखापट्टनम: भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला दुनिया में हर जगह गरजा है। दुनिया का ऐसा कोई कोना नहीं बचा है जहां उन्होंने रन नहीं बनाए हों। लेकिन विराट कोहली का विशाखापट्टनम के मैदान से अनोखा रिश्ता है। ये रिश्ता ऐसा है जो साल दर साल और मजबूत होता जा रहा है। विराट कोहली मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं और आईपीएल में पिछले 12 साल से बेंगलोर के लिए खेलते रहे हैं। बावजूद इसके उनके लिए यह मैदान घर जैसा है। इस मैदान पर उनका बल्ला आग उगलता है।

8 पारियों में जड़े हैं 4 शतक

विराट ने इस मैदान पर अब तक एक टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेला है। इस दौरान खेली 8 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने कुल 828 रन 118.28 की औसत से बनाए हैं। विराट ने इस मैदान पर पिछली 8 पारियों में 118, 117, 99, 65, 167, 81, 157, 24 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। एक पारी में वो नाकाम रहैं है वो पारी उन्होंने इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में खेली थी। उस मैच में विराट 24 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे और 9 साल में पहली बार इस मैदान पर कम से कम अर्धशतक नहीं जड़ सके थे। यहां विराट का औसत टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट औसत 99.94 से भी अधिक है।

साल 2010 में खेला था यहां पहला मैच 

विराट कोहली ने इस मैदान पर पहला मैच साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस एकदिवसीय मैच में विराट ने 118 रन बनाए थे। इसके बाद साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 117 रन की पारी खेली था। लेकिन साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वो 99 रन बनाकर आउट हो गए और इस मैदान पर शतकों की हैट्रिक पूरी करने से महज 1 रन दूर रह गए। इसके बाद उन्होंने अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 65 रन की पारी खेली। साल 2018 में विराट ने विंडीज के खिलाफ वनडे में 157 रन की नाबाद पारी खेली थी।

विराट ने विजाग के इस मैदान पर अब तक एक टेस्ट मैच खेला है। इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2016 में खेले गए उस मैच में विराट ने पहली पारी में 167 और दूसरी में 81 रन की पारी खेली थी। मैच में कुल 248 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

2 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली का बल्ला अगर चल निकला तो टीम इंडिया को जीत दर्ज करने से कोई नहीं रोक सकता।

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.