
रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने से बेहद मामूली अंतर से चूकीं भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने रविवार को कोलकाता में कहा कि उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और विश्व की नंंबर एक जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स को पछाड़ना है। बाइल्स ने रियो ओलम्पिक में चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए। जिस स्पर्धा में दीपा चौथे स्थान पर रहीं उसमें भी वह विजेता रहीं।
दीपा ने कहा, सिमोन बाइल्स इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्ट हैं। मेरा लक्ष्य उन्हें हराना है। अब मैं इस स्तर की तैयारी कर रही हूं कि यदि मैं बाइल्स को न हरा पाऊं तो कम से कम उनसे पीछे दूसरे नंबर पर जरूर रहूं। दीपा के कोच बिशेश्वर नंदी ने इस अवसर पर कहा, हमें पूरे देश से जिस तरह का प्यार मिला है उससे हम अभीभूत हैं। मैंने खुद से एक संकल्प किया है कि तब तक आराम से नहीं बैठना है जब तक टोक्यो में होने वाले अगले ओलम्पिक में दीपा पदक नहीं जीत जातीं।
मूल रूप से त्रिपुरा की रहने वाली 22 वर्षीय दीपा ने कहा, फाइनल में अपने प्रदर्शन से मैं खुश थी। लेकिन जब मुझे पूरे देश से मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में पता चला तब जाकर मुझे अपने प्रदर्शन पर निराशा हुई कि काश मैं पदक जीतकर अपने देश और बंगाल को दे पाती।