
भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की नजर न्यूजीलैंड के साथ आज (गुरूवार) से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बनने पर होगी।
फिलहाल अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। वह रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन से 19 और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से 11 अंक पीछे हैं। अश्विन टेस्ट मैचों में 200 विकेट हासिल करने से महज सात विकेट दूर हैं। यह अश्विन के करियर का 37वां टेस्ट मैच होगा यदि वह इस मैच में 7 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह तो वह आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज क्लैरी ग्रिमेट के बाद सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
कानपुर का विकेट हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल रहा है। इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि अश्विन कानपुर में खेले जा रहे भारत के ऐतिहासिक 500वें टेस्ट के दौरान ही 200विकेट के आंकड़े को पार कर लेंगे। इस टेस्ट श्रृंखला में भारत की नजर टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने पर होगी, जिस पर वर्तमान में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान काबिज है।