भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले कहा कि 12 साल पहले जो धोनी ने हासिल किया था, वह भी बिलकुल वैसा ही कारनामा करना चाहते हैं। दरअसल, विराट चाहते हैं कि एमएस धोनी के समान वह भी टी20 विश्व कप का खिताब जीते, जो अगले साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित होगा।
ध्यान हो कि 2007 में वर्ल्ड टी20 का उद्घाटन संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। तब भारतीय टीम चैंपियन बनी थी और उसके कप्तान एमएस धोनी थे। 12 साल पहले धोनी ने युवा खिलाड़ियों के सहारे फटाफट क्रिकेट का खिताब जीता था। इसके बाद से पांच एडिशन खेले गए और भारतीय टीम दोबारा खिताब नहीं जीत सकी। 2016 में भारत को बड़ी निराशा हाथ लगी क्योंकि वह अपने घर में इस खिताब को जीतने से वंचित रह गया था।
कोहली ने कहा, ‘भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था जब यह प्रारूप नया था और इसके भविष्य के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था। इसके बाद से टी20 क्रिकेट बहुत आगे बढ़ गया। मुझे खुशी होगी अगर 2020 टी20 विश्व कप में हम ट्रॉफी उठाएं और मैं यह कमाल करने वाला दूसरा भारतीय कप्तान बनूं। अगर हमसे पहले भारतीय महिला टीम खिताब जीत जाए तो तीसरा भारतीय कप्तान बनने पर भी खुशी होगी।’
टी20 विश्व कप पहले हर दो साल में खेला जाता था, लेकिन इस बार चार साल के बाद वह वापसी कर रहा है। टूर्नामेंट 18 अक्टूबर 2020 से शुरू होगा। घर से दूर खेलने के बावजूद कोहली ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया में जमकर फैंस का सपोर्ट मिलेगा। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘जब हम ऑस्ट्रेलिया में खेला था तो हमें बहुत अच्छा समर्थन मिला था। स्टेडियम में ज्यादातर नीली जर्सी वाले फैंस देखने को मिले थे। मुझे उम्मीद है कि अगले साल जब हम ऑस्ट्रेलिया में होंगे तो ज्यादा फैंस स्टेडियम में आकर हमारा हौसला बढ़ाएंगे।’
30 साल के कोहली ने साथ ही कहा, ‘2020 टी20 विश्व कप पर हमारा ध्यान है। यह जरूरी है कि हम अगले 12 महीने में अपने आप को सर्वश्रेष्ठ जगह पर पहुंचाएं। हमारे खिलाड़ी प्रोत्साहित हैं और ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले हम अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व टीम संयोजन तैयार कर लेना चाहेंगे।’