द.अफ्रीका के खिलाफ विराट के निशाने पर होंगे सचिन के दो बड़े टेस्ट रिकॉर्ड

vIRAT KOHLI TESTTTविशाखापट्टनम: विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद से लगातार सफलता के शिखर पर चढ़ते रहे हैं। पिछले महीने वेस्टइंडीज में संपन्न 2 मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने के बाद विराट सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए हैं। वो विदेशी सरजमीं पर भी सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। ऐसे में घर पर पहली बार दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ कप्तानी करने उतरेंगे। हालांकि विराट सीरीज में भारतीय टीम को जीत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और इस कोशिश में उनका बल्ला भी रनों की बारिश कर मदद करेगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 हजार टेस्ट रन

विशाखापट्टन का डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले विराट कोहली का ये पसंदीदा मैदान है। इस मैदान पर उनके बल्ले ने जमकर रन उगले हैं। ऐसे में वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के स्पेशल क्लब में एंट्री कर सकते हैं। इन तीनों भारतीय दिग्गजों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ एक हजार टेस्ट रन बनाए हैं। विराट कोहली इस स्पेशल क्लब में एंट्री करने से महज 242 रन दूर हैं। उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ अबतक खेले 9 टेस्ट की 16 पारियों में 47.37 की औसत से 758 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 153 रन रहा है ये पारी उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 21 हजार रन

विराट विशाखापट्टनम टेस्ट में सचिन तेंदुलकर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गति से 21 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट सचिन के इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से महज 281 रन पीछे हैं। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 हजार रन 473वीं पारी खेलते हुए पूरे किए थे। वहीं इस सूची में दूसरे पायदान पर काबिज वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 485 पारियां खेली थीं।

विराट कोहली ने अबतक खेली 432 पारियों में 56.45 की औसत से 20719 रन बनाए हैं। यदि विराट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में औसत प्रदर्शन भी करते हैं तो भी वो इस रिकॉर्ड को बड़े अंतर से अपने नाम करने में सफल हो सकते हैं। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज होंगे।

इसी साल बने थे सबसे तेज 20 हजारी

विराट ने इसी साल सबसे तेज गति से 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने 417 पारियों में 20 हजार रन पूरे कर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को 26 पारी के अंतर से पछाड़ा था। दोनों ही दिग्गजों को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 453 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.