विशाखापट्टनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्लेयिंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है वेस्टइंडीज दौरे पर बल्ले से नाकाम रहे रिषभ पंत की जगह रिद्धिमान साह को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा टीम के लिए पारी का आगाज करेंगे। रिषभ पंत की जगह साहा विकेट के पीछे कमान संभालेंगे। चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है जिन्हें कैरेबियाई दौरे पर बेंच पर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा था।
भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल करेंगे। तीन नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चार पर विराट बल्लाबाजी करेंगे। पांच नंबर पर अजिंक्य रहाणे और छह पर हनुमा विहारी मोर्चा संभालेंगे। वहीं साहा को नंबर सात पर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। इसके बाद टीम में शामिल दो स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडे़जा बल्लेबाजी का मोर्चा संभालेंगे। तेज गेंदबाजी की कमान ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के हाथों में होगी।
टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे( उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर अश्निन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा( विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी