अगले महीने मलेशिया के कुआंटान में होने वाली एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार से कर्नाटक के बेंगलुरु में अभ्यास शुरू करेगी। बंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में रविवार को राष्ट्रीय हॉकी शिविर शुरू हो रहा है। चार सप्ताह तक चलने वाले इस शिविर में भारतीय टीम के संभावित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हॉकी इंडिया (एचआई) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
शिविर के बारे में टीम के मुख्य कोच रोएलेंट ओल्टमैंस ने कहा, “हमें आने वाले सत्र में कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं, जिसकी शुरुआत मलेशिया में होने वाली एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी से होगी, जहां हम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेंगे। इसको देखते हुए यह शिविर काफी महत्वपूर्ण है।”उन्होंने कहा, “कुछ क्षेत्र हैं जहां हमें काम करने की जरूरत है और विभिन्न रणनीतियों के साथ प्रयोग करने की जरूरत है ताकि हम फील्ड गोल और पेनाल्टी कॉर्नर में अधिक से अधिक सफलता हासिल कर सकें।
हमें नवंबर में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है। हमें उम्मीद है कि वहां हम अपना अच्छी फॉर्म जारी रखेंगे।” कोच ने कहा, “भारतीय हॉकी के लिए अगले दो साल काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 2018 में विश्व कप होना है। हम जितने भी टूर्नामेंट खेलेंगे उससे हमें बड़े टूर्नामेंट की तैयारी करने में मदद मिलेगी।”
टीम संभावित :
पीआर श्रीजेश (कप्तान और गोलकीपर), सरदार सिंह, अकाशदीप सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, दानिश मुज्तबा, सुरेंद्र कुमार, अभिनव कुमार पांडे, आकाश चिकते, रुपिंदर पाल सिंह, प्रदीप मोरे, जसजीत सिंह कुल्लर, बिरेंद्र लाकड़ा, सतबीर सिंह, धर्मबीर सिंह, तलविंदर सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मोहम्मद आमिर खान, अफ्फान युसूफ, मनप्रीत सिंह, वी. आर. रघुनाथ, एस. वी. सुनील, देविंदर वाल्मिकी, निकिन थिमैया, एस. के. उथप्पा, कोथाजित सिंह, रमनदीप सिंह।