रियो ओलंपिक में भारतीय दल के खराब प्रदर्शन के बाद हरकर में आए केंद्रीय खेल मंत्रालय ने पूरे देश के बच्चों को खेल को करियर के रूप में अपनाने का उचित मौका उपलब्ध कराने के लिए टैंलेंट सर्च पोर्टल शुरू करने का फैसला किया है। गुरूवार को खेल मंत्री विजय गोयल ने इस बात की घोषणा की।
यह योजना आठ साल या उससे ऊपर के बच्चों के लिये होगी।
इस पोर्टल पर बच्चे के प्रदर्शन और क्षमता की जानकारी और उससे संबंधित उसके वीडियो और फोटो को अपलोड किया जा सकेगा। बच्चे की क्षमता की समीक्षा के बाद उसे भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नजदीकी केन्द्र में टेस्ट में भाग लेने का मौका दिया जायेगा। जो बच्चे इसमें पास हो जायेंगे, उन्हें साई के प्रशिक्षण केंद्रों में भर्ती किया जायेगा। खेल मंत्रालय राज्य सरकार और अन्य को भी इस तरह के प्रतिभाशाली बच्चों को अपने केंद्रो में भर्ती करने के लिये प्रोत्साहित करेगा। योजना की शुरुआत इसी महीने के अंदर तक शुरु होने की संभावना है।
Sir ma cricket ma dono hato sa spin bolling karta hu kya muja moka mil Sakta h