अहमदाबाद में खेले जा रहे कबड्डी विश्वकप के तीसरे दिन दक्षिण कोरिया ने अर्जेंटीना के खिलाफ जीत दर्ज की। यह कोरियाई टीम की लीग मैचों में लगातार दूसरी जीत है। रविवार को खेले गए मुकाबले में कोरिया ने अर्जेंटीना को 68-41 के अंतर से मात दी। इस जीत के साथ वह ग्रुप-ए में पहले स्थान पर काबिज हो गया है।
इससे पहले शनिवार को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से जीतकर पहले स्थान पर पहुंच गई थी। ग्रुप-ए के इस मैच के पहले हाफ में कोरियाई टीम अर्जेंटीना को कोई मौका नहीं दिया पूरे समय उसने अपना दबदबा बनाए रखा। शुरुआती नौ मिनट के खेल में कोरिया ने अर्जेंटीना पर 20 अंकों की बढ़त हासिल कर ली थी। हाफ टाइम तक कोरिया 43-11 के अंतर से आगे चल रही थी।
दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने बेहतरीन वापसी की और कोरियाई टीम को मौका नहीं दिया। दूसरे हाफ में द. कोरिया केवल 25 अंक बना सकी जबकि अर्जेंटीना ने 31 अंक हासिल किए। पहले हाफ की बढ़त के कारण कोरियाई टीम मैच जीतने में कामयाब हो गई। नहीं तो भारत को हराकर उलटफेर करने वाली कोरिया को ही उलटफेर का शिकार होना पड़ता। पहले हाफ के कारण कोरिया मैच 68-42 के अंतर से जीतने में सफल रही। इस मैच में 26 अंक और भारत के खिलाफ 2 अंकों की बढ़त के साथ दक्षिण कोरिया कुल 28 अंकों की बढ़त बना ली है। उसके दो मैचों में 10 अंक हैं। जबकि भारत के दो मैचों में 6 अंक हैं। कोरिया का अगला मुकाबला बुधवार को बांग्लादेश से होना है, यदि वह बांग्लादेश को हराने में सफल होती है तो भारत ग्रुप ए की नंबर एक टीम के रूप में लीग मुकाबलों का सफर नहीं खत्म कर पाएगी।
कोरिया और भारत दोनों का अगला मुकाबला बांग्लादेश से होना है। इन दोनों मैचों के बाद ग्रुप ए की स्थित पूरी तरह साफ हो जाएगी। भारत के लिए नंबर एक पर आने के लिए बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना जरूरी है, वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश के लिए कोरिया को हराना जरूरी है।