भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा को बेल्जियम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में फ्रांस के लुकास कोरवी के सामने हार का सामना करना पड़ा। गैरवरीयता प्राप्त सौरभ को शनिवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले में फ्रांस के अपने पांचवें वरीय प्रतिद्वंद्वी कोरवी के खिलाफ 43 मिनट तक चले मैच में 19-21 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
सौरभ पहले गेम में 11-4 से आगे थे लेकिन वह बढ़त को बरकरार नहीं रख सके और 19-21 से गेम गंवा दिया। कोरवी ने दमदार वापसी करते हुए पहले 17-17 के स्कोर पर बराबरी हासिल की और फिर पहला गेम अपने नाम किया।
इसके बाद दूसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। एक समय स्कोर 9-9 की बराबरी पर था। हालांकि कोरवी ने इसके बाद बढ़त बनाई और फिर इस बढ़त को कायम रखते हुए गेम और खिताब अपने नाम कर लिया।
इसके अलावा पुरुष युगल मुकाबले में भी एमआर अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक की भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।