मुलतान के सुल्तान और नजफगढ़ के नवाब जैसे नामों से मशहूर वीरेंद्र सहवाग आजकल सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय है। वह अपने ट्वीट से अच्छे-अच्छों की बोलती बंद कर चुके हैं। इसके अलावा वह लोगों को बेहद अनोखे अंदाज में बधाई देते हैं। उनके ट्वीट क्रिकेट के मैदान पर उनके खेले गए स्ट्रोक्स से ज्यादा प्रभावी हो गए हैं।
सहवाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़े खास अंदाज जन्मदिन पर बधाई दी है। जिस अंदाज में सहवाग ने प्रधानमंत्री को बधाई दी ठीक उसी अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी ने भी सहवाग को शुक्रिया कहा।
सहवाग ने बधाई संदेश में लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं नरेंद्र मोदी जी, 66 की उम्र में नाबाद। आप शतायु हों और इस सदी को भारत की सदी में तब्दील करें।” सहवाग ने अपने ट्वीट के साथ नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर टैग थी जिसमें भी एक संदेश लिखा था, “आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं, आपकी विनम्रता, टाइम मैनेजमेंट, भाषण शैली और उत्साह आपकी उम्र से परे और प्रेरणादायी है। आपको देश को सुपरपावर बनाने में आपके साथियों और देशवासियों का पूरा सहयोग मिले और जिससे हम आगे बढ़ सकें। आप निरोग रहें और ऐसे ही आगे बढ़ते रहें, जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका वीरेंद्र सहवाग।
Happy Birthday @narendramodi ji.
66 not out Mubarak.Please score a century in ur life&also make this India’s century pic.twitter.com/2ZClCqeYWb— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 16, 2016
सहवाग के संदेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सहवाग को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “सहवाग जी, आप बहुत दयालु हैं। हम सभी को मिलकर इस सदी को भारत की सदी बनाना होगा और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा।
Sehwag Ji, you are very kind. Together we have to make this India’s century & take India to new heights. https://t.co/RB0sJK72nC
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2016
इससे पहले भी सहवाग कई बार अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।