विशाखापट्टनम: रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपनी पहली पारी में शतक जड़कर धमाल कर दिया। उनके पास अपनी इस पारी को डबल धमाल में तब्दील करने का शानदार मौका है। बुधवार को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल जल्दी रोक दिया गया। रोहित 115 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। ऐसे में रोहित के पास गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़ने का मौका है। वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बना चुके रोहित यदि ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वो वनडे और टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएंगे।
वनडे और टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा अब तक केवल सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल कर चुके हैं। सचिन ने साल 2010 में ग्वालियर में वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था। इसी के साथ ही वो ये डबल धमाल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे। लेकिन इसके बाद वीरेद्र सहवाग ने साल 2011 में इंदौर में 219 रन की पारी खेलकर इस स्पेशल क्लब में अपना नाम दर्ज करा लिया। इसके बाद क्रिस गेल 2015 विश्व कप के दौरान जिंबाब्वे के खिलाफ 215 रन की पारी खेलकर इस क्लब में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। ऐसे में चार साल से और कोई खिलाड़ी इस क्लब में एंट्री नहीं कर सका है।
वीरेंद्र सहवाग और गेल तो सचिन से भी एक कदम आगे हैं दोनों के नाम वनडे में एक-एक दोहरा शतक और टेस्ट क्रिकेट में दो-दो तिहरे शतक दर्ज हैं। रोहित यदि गुरुवार को अपनी शतकीय पारी को दोहरे शतक में तब्दील करने में सफल होते हैं तो वो ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।