विशाखापट्टनम: हिटमैन रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में नई पारी की आगाज सुपरहिट अंदाज में किया। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में रोहित ने अपने जाने पहचाने अंदाज में सैकड़ा जड़कर अपना नाम दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में दर्ज करा लिया जिन्होंने बतौर ओपनर तीनों फॉर्मेट( वनडे, टी-20 और टेस्ट) में शतक जड़ा है। वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं।
रोहित ने पारी का आगाज सधे हुए अंदाज में करते हुए लंच से पहले 84 गेंदों में अपना अर्धशतक 84 गेंद में पूरा कर लिया। इसके बाद 154 गेंद में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से टेस्ट करियर का चौथा और बतौर ओपनर पहली शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंन मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी करते हुए 59.1 ओवर में 202 रन भी जोड़ दिया। बारिश के कारण तीसरे सत्र का खेल नहीं हो सका। रोहित नाबाद 115 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
रोहित वनडे, टी-20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में बतौर ओपनर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए रोहित 25 शतक जड़ चुके हैं। वहीं इंटरनेशनल टी-20 में भी उनके नाम चार शतक दर्ज हैं। ये चारों शतक उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए ही जड़े हैं।
रोहित से पहले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्टिल, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, पाकिस्तान के अहमद शहजाद, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और बांग्लादेश के तमीम इकबाल ये विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। रोहित ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करते हुए अपना नाम इन दिग्गजों के क्लब में दर्ज करा लिया है।