रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुई बल्‍लेबाजी की अनोखी हैट्रिक, सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा

विशाखापत्‍तनम: टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने पहली बार टेस्‍ट में ओपनिंग की और धमाल मचा दिया। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपनी पहली टेस्‍ट पारी में 176 रन की चमकदार पारी खेली थी। उन्‍होंने 244 गेंदों में 23 चौके और 6 छक्‍के की मदद से 176 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी इसी लय को जारी रखा और दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने दूसरी पारी में 149 गेंदों में 10 चौके और सात छक्‍के की मदद से 127 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में जैसे ही तीसरा छक्‍का जमाया तो उन्‍होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी एक खास रिकॉर्ड बनाया है। वह भारत की तरफ से एक टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

रोहित भारत के लिए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 32 साल के रोहित ने पहले टेस्‍ट में कुल 13 छक्‍के जमाए। उन्‍होंने पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा। पता हो कि एक टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाजों में रोहित से पहले रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धू के नाम दर्ज था। सिद्धू ने एक मैच में 10 छक्‍के जमाए थे।

सिद्धू ने साल 1994 में लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ 8 छक्के जड़े थे। सिद्धू ने उस मैच की एक पारी में ही 8 छक्के जड़ दिए थे। ऐसे में रोहित अभी एक टेस्ट पारी के सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके हैं।

वनडे क्रिकेट में रोहित ने भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्याद 16 छक्के जड़े हैं। वहीं टी-20 में उन्होंने एक पारी में 10 छक्के जड़े हैं। रोहित ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगुलुरू वनडे में 16 छक्के जड़े थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में साल 2017 में खेले गए टी-20 में 118 रन की शतकीय पारी के दौरान 10 छक्के जड़े थे। इस तरह रोहित के नाम टीम इंडिया के लिए अनोखी हैट्रिक दर्ज हो गई है।

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.