रविचंद्रन अश्विन ने झटके 7 विकेट, अब वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ने को बेसब्र

विशाखापत्‍तनम: टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को सात विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 431 रन पर समेटी और भारत की नाक ऊंची रही। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डीन एल्‍गर और क्विंटन डी कॉक ने दमदार शतक जमाए। अश्विन ने शुक्रवार को 27वीं बार एक पारी में पांच विकेट झटककर इतिहास रचा था। उन्‍होंने शनिवार की सुबह दो विकेट लिए।

इसी के साथ भारतीय ऑफ स्पिनर ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम करने की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं। अश्विन अब सिर्फ 1 विकेट दूर हैं महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी के लिए। अगर अश्विन एक या दो विकेट लेने में कामयाब रहे, तो वह सबसे तेज 350 टेस्‍ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

अश्विन ने शनिवार को केशव महाराज और कगिसो रबाडा को अपना छठा और सातवां शिकार बनाया। अभी पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी खेलने की उम्‍मीद है, ऐसे में अश्विन से वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम करने की पूरी उम्‍मीद हैं। अश्विन के पास मुरली से कम ओवर में 350 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका है।

मुरलीधरन ने 3605.2 ओवर में 350 विकेट चटकाए थे। वहीं अश्विन ने 3108.2 ओवर में 349 विकेट लिए हैं। हालांकि, श्रीलंकाई दिग्‍गज ने अश्विन को गेंदबाजी, औसत, इकॉनोमी और रन खर्च करने के मामले में पीछे छोड़ रखा है। अश्विन 350 विकेट लेकर भारत के पूर्व महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ सकते हैं। कुंबले ने 77 टेस्‍ट में 350 विकेट लिए थे।

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.