
विशाखापट्टनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। सपाट विकेट पर मैच के पहले दो दिन भारतीय बल्लेबाजों रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने महफिल लूटी। इसके बाद मैच का तीसरा दिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों डीन एल्गर और क्विटन डिकॉक के नाम रहा। दोनों बल्लेबाजों ने भारत के पहली पारी में 7 विकेट पर 502 रन के जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की 39 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद दमदार वापसी कराई।
मैच के तीसरे दिन ओपनर डीन एल्गर पिच के एक छोर पर अधिकांश समय तक टिके रहे। उन्होंने कप्तान फॉफ डुप्लेसी और क्विटन डिकॉक के साथ पांचवें और छठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी। एल्गर ने जहां करियर का 12वां शतक जड़ा और 160 रन की पारी खेली। वहीं क्विंटन डिकॉक ने टी-20 सीरीज के फॉर्म को जारी रखते हुए सैकड़ा जड़ दिया और 111 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक द. अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 385 रन बना लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की मुश्किल से उबारने में अहम भूमिका निभाने वाले क्विटन डिकॉक ने छठे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की। उन्होंने 149 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना पांचवां टेस्ट शतक जड़ा और 111 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विशाखापट्टनम में शतक पूरा करते ही डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मिस्टर 360 के रूप में जाने-जाने वाले एबी डिविलिर्स की बराबरी कर ली।
डिकॉक डिविलियर्स के बाद एशिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मार्क बाउचर और डेव रिचर्ड्सन जैसा दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज भी एशिया में कोई टेस्ट शतक नहीं जड़ सका। डिविलियर्स ने साल 2008 में बतौर विकेटकीपर खेलते हुए अहमदाबाद में नाबाद 217 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंन अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ साल 2010 में नाबाद 278* रन बनाए थे। ऐसे में शुक्रवार को शतक जड़ने वाले डिकॉक एबीडी की बराबरी करने के बाद भी उनसे पीछे हैं।