भारत की निशानेबाज प्रियेषा देशमुख ने शनिवार को कजान में आयोजित बधिर विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता। प्रियेष ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया। वह पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। महाराष्ट्र की रहने वाली 23 वर्षीय प्रियेष ने फाइनल में कुल 180.4 अंक हासिल किए। स्पर्धा का स्वर्ण यूक्रेन की स्वितलाना यातसेंको ने 201.6 अंकों के साथ हासिल किया, जबकि सर्बिया की गोर्डाना मिकोविक म्यूसिबाबिक ने 200.3 अंकों के साथ रजत पदक जीता।