कोलकाता: तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने स्टार रेडर प्रदीप नरवाल के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाईवाज को 51-25 के विशाल अंतर से मात दी। इसी के साथ पाइरेट्स ने लगातार 6 हार के सिलसिले को तोड़ा। अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही दोनों टीमों में पटना ने बाजी मारी। उसके स्टार खिलाड़ी नरवाल ने इतिहास रच दिया।
प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 1,000 रेड पूरी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस सीजन में पाइरेट्स की यह 12 मैचों में चौथी जीत रही। हालांकि, इस जीत से पटना को भारी फायदा नहीं मिला और वह अभी 25 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है। थलाईवाज के दो अंक ज्यादा है, जो 11वें स्थान पर है।
थलाईवाज को पिछली रात दबंग दिल्ली के हाथों यही भारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था और उसके प्रदर्शन में आज भी कोई सुधार नहीं दिखा। प्रदीप नरवाल ने 14वें मिनट में ही पाइरेट् को 17-8 की बढ़त पर ला खड़ा किया था। इसके बाद पटना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहले हाफ में पांच अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त बनाए रखी। इसके अलावा जयदीप ने डिफेंस में बेहतरीन काम किया और सात टेकल अंक बटोरे।
इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में यूपी योद्धा ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पिछले सीजन की रनर्सअप गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 33-26 से रौंदा। इसी के साथ यूपी ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। यूपी के डिफेंडर नितेश कुमार (4 टेकल अंक) और सुमित (हाई फाइव व पांच टेकल अंक) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें श्रीकांत जाधव और सुरेंदर गिल का रेड करने में भरपूर साथ मिला। दोनों ने 6-6 रेड अंक किए। इस जीत के साथ यूपी योद्धा की टीम 14 मैचों में 42 अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।