कराची: पाकिस्तान ने बुधवार को कराची में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन मैच की वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबला 5 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में धनुष्का गुणाथिलका की 133 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट पर 297 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 48.2 ओवर में फखर जमान (76), आबिद अली(74) और हारिस सोहेल(56) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। इसी के साथ तीन मैच की सीरीज 2-0 से जीत ली। इस मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान ने भारतीय टीम का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान श्रीलंका को दूसरे वनडे में मात देकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 155वां वनडे मैच खेलते हुए 92वीं जीत दर्ज की। इससे पहले ये रिकॉर्ड साझा रूप से भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था। ऑस्ट्रेलिया ने जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 137 मैच में 91 मैच जीते थे वहीं भारत ने श्रीलंका के ही खिलाफ 159 मैच में 91 में जीत हासिल की थी।
किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा जीत
टीम बनाम मैच जीत
पाकिस्तान श्रीलंका 155 92
ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड 137 91
भारत श्रीलंका 159 91
ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 149 82
ऑस्ट्रेलिया भारत 137 77