कराची: पाकिस्तान ने देश में एक दशक बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की जश्न जीत के साथ मनाया। मेजबान पाकिस्तान ने कराची के नेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 67 रन से जीत हासिल कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंच चढ़ गया था। पाकिस्तान की जीत के हीरो बाबर आजम और उस्मान शेनवारी रहे। बाबर ने जहां 105 गेंद में 115 रन की पारी खेली वहीं शेनवारी ने 51 रन पर 5 विकेट लेकिन श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर को तहस नहस कर दिया।
फखर-इमाम ने पाक को दी अच्छी शुरुआत
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऐसे में सलामी बल्लेबाजों फखर जमान और इमाम उल हक ने इस निर्णय को सही साबित करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने टिक कर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 10.3 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन 15वें ओवर में इमाम उल हक को डिसिल्वा ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन वापस भेज दिया। वो 41 गेंद में 31 रन बना सके।
बाबर आजम के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने फखर जमान के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को 21वें ओवर की पहली गेंद पर 100 रन के पार पहुंचाया। इससे पहले फखर ने 57 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन वो अपने अर्धशतक को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 21वें ओवर में डिसिल्वा की गेंद पर इसरू उदाना को कैच दे बैठे।
बाबर-हारिस के बीच हुई शतकीय साझेदारी
इसके बाद बाबर आजम ने हारिस सोहेल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की और पाकिस्तान को 200 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान बाबर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 40वें ओवर में हारिस के रन आउट होते ही ये साझेदारी टूट गई। हारिस ने 48 गेंद में 40 रन की पारी खेली। हारिस के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान सरफराज भी 8 रन की पारी खेलकर रन आउट हो गए।
बाबर ने जड़ा 11वां वनडे शतक
लगातार दो विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में दिख रही पाकिस्तान के लिए एक छोर बाबर ने थामे रखा और 97 गेंद में चौके के साथ वनडे करियर का 11वां शतक पूरा कर लिया। 105 गेंद में 115 रन की पारी खेलने के बाद लहिरू कुमार की गेंद पर डिसिल्वा को कैच दे बैठे। बाबर जब आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 45.5 ओवर में 261 रन हो गया था। बाबर ने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके बाद अंत में इफ्तिकार अहमद ने 20 गेंद पर नाबाद 32 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को 300 रन के पार पहुंचा दिया और निर्धारित 50 ओवर में पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 305 रन बनाने में सफल रही।
28 रन पर श्रीलंका ने गंवाए पांच विकेट
जीत के लिए 306 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद आमिर और उस्मान शेनवारी ने कहर बरपाते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पिच पर पैर नहीं जमाने दिए। देखते देखते 10.1 ओवर में श्रीलंका के पांच बल्लेबाज 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
सेहान जयसूर्या और दसुन शनाका के बीच रिकॉर्ड साझेदारी
ऐसी मुश्किल स्थित में सेहान जयसूर्या और दसुन शनाका ने शानदार तरीके से टीम को संभाला और छठे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी कर 200 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन अपना शतक पूरा करने से पहले जयसूर्या शेनवारी की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 109 गेंद पर 96 रन की पारी खेली। 205 के स्कोर पर ही 2 गेंद बाद शनाका शादाब खान की गेंद पर फखर जमान के हाथों लपके गए। शनाका ने 80 गेंद पर 68 रन की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद श्रीलंका की हार पक्की हो गई। श्रीलंका की पूरी टीम 46.5 ओवर में 238 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज उस्मान शेनवारी रहे उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट लिए। उस्मान शेनवारी को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।