भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोमवार को एक ट्वीट किया, इस ट्वीट उन्होंने लिखा है कि- ‘मेरा नाम मोहम्मद कैफ है और मै कोई शार्प शूटर नहीं हूं।’ दरअसल मोहम्मद कैफ को ये ट्वीट इसलिए करना पड़ा क्योंकि आजकल एक और मोहम्मद कैफ सुर्खियों में है और वह एक शार्प शूटर है। यह कैफ नाम पिछले दिनों उस समय चर्चा में आया जब बिहार में बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन की रिहाई के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ कि रिहाई के दौरान पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी (मोहम्मद कैफ) भी शहाबुद्दीन के साथ खड़ा था।
लेकिन इस शार्प शूटर और क्रिकेटर का एक ही नाम (मोहम्मद कैफ) होने से क्रिकेटर कैफ को काफी दिक्कत हुई और उन्हें इतनी परेशानी हुई कि ट्वीट करके सफाई देनी पड़ी कि वो शार्प शूटर नहीं हैं। इसके साथ ही कैफ ने इस ट्वीट में आगे लिखा कि- ‘उन्हें और उनके परिवारवालों को बहुत फोन कॉल्स आ रही है जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
इसके साथ ही कैफ ने लिखा कि- ‘पिछले कुछ दिनों से शार्प शूटिंग केस से जुड़े नाम मोहम्मद कैफ की खबरें चल रही हैं। किसी पत्रकार ने मेरे भाई को फोन करके भी पूछा कि आखिर ये कैफ भाई ने क्या कर दिया। ऐसा ही एक एजेंसी ने भी किया, जिसने मेरी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘कैफ भाई को इंसाफ दो।’ इसके बाद कैफ लिखते हैं कि- ‘मुझे ऐसा कोई इंसाफ नहीं चाहिए भाई।
मेरा नाम मोहम्मद कैफ है और मैं कोई शार्पशूटर नहीं हूं। मैं बंदूक से गोली नहीं चलाता, मैं सिर्फ गेंद से स्टंप्स को शूट करने की कोशिश करता हूं और ऐसा ही कुछ करने की कोशिश मैं आने वाले घरेलू सीजन में पहली बार छत्तीसगढ़ की कप्तानी करते हुए करने की कोशिश करूंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद लेकिन कृपा करके ये भ्रम फैलाना बंद करिए क्योंकि हर मोहम्मद कैफ क्रिकेटर नहीं होता और फिर आप जब भी दुविधा में हो तो इसे जांच ले।