न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में मुंबई को मिली 107 रनों की बढ़त

New Zealand's bowler Tim Southee, reacts after six runs were scored from his delivery on the first day of their second cricket test match against South Africa at Centurion Park in Pretoria, South Africa, Saturday, Aug. 27, 2016. (AP Photo/Themba Hadebe)

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे दिन 107 रन से पिछड़ गई है। मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के 324 रनों के जवाब में मुबंई ने  पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर  431 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव (103), कौस्तुभ पवार (100) के अलावा अरमान जाफर ने (69) ने शानदार पारियां खेलीं। दिन का खेल खत्म होने तक सिद्धेश लाड 53 और कप्तान आदित्य तारे 86 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

सूर्यकुमार ने आउट होने से पहले आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में महज 86 गेंदें खेलकर 103 रन बनाए। अपनी इस आतिशी पारी में यादव ने  नौ चौके और आठ गगनचुंबी छक्के जड़े। अपने पहले दिन के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 29 रनों से आगे खेलने उतरी मुंबई को पवार और जाफर ने ठोस शुरुआत दी और स्कोर 107 तक पहुंचा दिया।  इस स्कोर पर जाफर को  ईश सोढ़ी ने आउट कर दिया।

भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए रोहित शर्मा के बल्ले की खामोशी का दौर यहां भी जारी रहा। रोहित शर्मा सिर्फ 18 रनों का योगदान दे सके। वहीं शतक पूरा करने के बाद पवार रिटायर्ड आउट हुए। पवार ने 228 गेंदों में 100 रन बनाए।  अपनी शतकीय पारी में कौस्तुभ पवार ने 15 चौके और एक छक्का लगाया।

किवी टीम के लिए सोढ़ी ने दो जबकि मिशेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक सफलता हासिल की। भार दौरे पर स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार ईश सोढ़ी  और मिशेल सैंटनर के कंधों पर है। इन दोनों गेंदबाजों ने भारत में आयोजित टी-20 विश्वकप में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.