एंटीगा: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेन लेनिंग ने गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लेनिंग विश्व क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 13 शतक जमाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में खेले गए वनडे में बड़ी उपलब्धि हासिल की। लेनिंग ने विंडीज के खिलाफ 121 रन की पारी खेली जबकि ऐलिसा हिली ने 122 रन बनाए, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 178 रन की विशाल जीत दर्ज की।
मेग लेनिंग ने 13वें शतक को पूरा करने में 12 चौके और चार छक्के का सहारा लिया। लेनिंग ने अपने वनडे करियर की 76वीं पारी में 13वां शतक पूरा किया जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम दर्ज था, जिन्होंने 83वीं पारी में यह कमाल किया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 86वीं वनडे पारी में 13वां सैकड़ा पूरा किया था।
सबसे कम पारियों में 13 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
76 मेग लेनिंग
83 हाशिम अमला
86 विराट कोहली
86 क्विंटन डी कॉक
91 डेविड वॉर्नर
99 शिखर धवन
लेनिंग और हिली ने दूसरे विकेट के लिए 225 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 308 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीट की टीम सिर्फ 130 रन पर ढेर हो गई। आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप 2017-2020 का हिस्सा इस तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 8 सितंबर को नॉर्थ साउंड में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच 11 सितंबर को यहीं खेला जाएगा।