लसिथ मलिंगा बने अंतरराष्ट्रीय टी-20 के सबसे सफल गेंदबाज, तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड

पल्लेकल: श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में इतिहास रच दिया। मैच के दौरान कीवी कोलिन डि ग्रैंडहोम का विकेट लेते ही वो अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज था।

मलिंगा ने करियर का 74वां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। अब मलिंगा के नाम 74 मैच में 99 विकेट हो गए हैं। जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 99 टी-20 मैच खेलकर 98 विकेट अपने नाम किए थे। तीन साल पहले अफरीदी ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय टी-20 को अलविदा कह दिया था। मलिंगा 99 विकेट 19.53 की औसत और 7.27 की इकोनॉमी के साथ लिए हैं। मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट है। उन्होंने एक बार ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट

लसिथ मलिंगा        99
शाहिद अफरीदी     98
शाकिब अल हसन  88
उमर गुल               85
सईद अजमल         85

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.