टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट शनिवार से शुरू होगा और इससे कुछ घंटे पहले मेजबान टीम को झटका लगा है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव कंधें में चोट के कारण रांची टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
यादव की जगह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। नदीम ने झारखंड और भारत ए के लिए शानदार काम किया। उन्होंने लगातार दो सीजन में झारखंड के लिए 50 से ज्यादा विकेट चटकाए।
30 साल के बाएं हाथ के स्पिनर नदीम ने 110 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 424 विकेट चटकाए। इसमें 19 बार एक पारी में पांच विकेट और 10 बार एक मैच में 10 विकेट लेना शामिल है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘कुलदीप यादव के बाएं कंधे में दर्द है। इसलिए वह तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह नदीम को शामिल किया गया है।’ 2018 में नदीम को भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।
नदीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में सिलेक्ट किया गया था। बता दें कि भारतीय टीम ने मौजूदा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। मेजबान टीम ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टेस्ट को 203 रन के विशाल अंतर से जीता। फिर पुणे में विराट ब्रिगेड ने एक पारी और 137 रन से प्रोटियाज को रौंदा।
तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल और शाहबाज नदीम।