न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़यों की हुई वापसी

coeri-endersoonन्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। टीम में आलराउंडर कोरी एंडरसन की वापसी हुई है, उन्हें ऑलराउंडर की बजाए विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

पीठ की चोट के कारण तकरीबन छह महीने से एंडरसन टीम से बाहर थे। वह हाल ही में फिट हुए हैं। चयनकर्ताओं ने और भारत में उनके आईपीएल में खेलने के अनुभव देखते हुए वनडे टीम में जगह दी है। कोरी एंडरसन आईपीएल में मुंबई इंडियंस कि ओर से खेलते हैं।

टखने में चोट लगने के कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि टेस्ट टीम में शामिल हेनरी निकोल्स को वन-डे टीम में जगह नहीं मिली है।

16 अक्टूबर से धर्मशाला में शुरू हो रही सीरीज के लिए बल्लेबाज एंटन डेवसिच, ऑलराउंडर जिमी नीशाम और विकेटकीपर बीजे वाटलिंग की टीम में वापसी हुई है। एंडरसन ने न्यूजीलैंड की ओर से पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच भारत में टी-20 विश्वकप के दौरान खेला था लेकिन इसके बाद वह पीठ में चोट के कारण जिंबाब्वे और दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर हो गए थे। पिछले सप्ताह क्राइस्टचर्च में एमर्जिंग एकादश के खिलाफ न्यूजीलैंड एकादश की ओर से तीन मैचों में खेलकर उन्होंने अपनी फिटनेस साबित की और टीम में वापसी का दावा पेश किया।
वन-डे टीम: केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, एंटन डेवसिच, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लैथम, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, रोस टेलर और बीजे वाटलिंग.

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.