चोट के कारण रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले सके पी कश्यप जापान ओपन से बैडमिंटन कोर्ट में वापसी कर रहे हैं। जापान ओपन के लिए मंगलवार को खेले गए दो क्वालिफाइंग मैच जीतकर कश्यप ने मुख्य दौर में जगह तो पक्की कर ली, लेकिन पहले दौर में उन्हें हमवतन किदांबी श्रीकांत से भिड़ना होगा। श्रीकांत रियो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे।
कश्यप ने क्वालिफाइंग मुकाबले में ऑस्ट्रिया के डेविड ओबर्नोस्टेरर और दूसरे क्वालिफाइंग मैच में चौथी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन को मात दी। ओबर्नोस्टेरर रिटार्यड हर्ट होकर बीच मैच में ही छोड़कर हट गए। हालांकि ओबर्नोस्टेरर जब हटे तब कश्यप ने 11-3 की बढ़त ले रखी थी। वहीं दूसरे मैच में कश्यप ने डेनमार्क के प्रतिद्वंद्वी को सीधे गेमों में 21-18, 21-12 से हराया और मुख्य दौर में प्रवेश किया।
जापान ओपन के पुरुष एकल वर्ग में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में बी साई प्रणीत, अजय जयराम और एचएस प्रनॉय शामिल हैं। रियो ओलम्पिक में लक्वार्टरफाइनल तक पहुंचने वाले श्रीकांत को टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता दी गई है।
साई प्रणीत बुधवार को हांगकांग के आंग का लोंग आंगुस के खिलाफ, जबकि जयराम इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुंकोरो के खिलाफ और प्रनॉय मलेशिया के ईश्कंदर जुल्कारनैन जैनुद्दीन के खिलाफ अपने-अपने अभियान का आगाज करेंगे।