धोनी और कोहली की कप्तानी में है विराट फर्कः कपिल देव

विराट कोहली
विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव हमेशा से खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं। और जब मौका विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फर्क बताने का आया तो वे यहां भी अपनी राय रखने से नहीं चूके। एक टीवी चैनल से बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि दोनों की कप्तानी के तरीके में जमीन आसमान का फर्क है।  कपिल की नजर में  विराट की कप्तानी की तरीका आक्रामक है। एमएस धोनी ने 7-सात -आठ साल तक दबदबा बनाये रखा लेकिन वो एक अलग परफॉर्मर थे, जबकि विराट आक्रमक हैं।’

कपिल मानते हैं कि आज टीम में जो आक्रमकता है वो समय की मांग है, इसलिए यह जायज़ है। वह कहते हैं कि मैं जब आज टीम इंडिया को देखता हूं तो हैरान हो जाता हूं और कहता हूं क्यों नहीं? टीम को ऐसा ही रुख अपनाना चाहिए। कपिल कहते हैं कि विराट को अपनी जगह बनानी चाहिए। हर क्रिकेटर की अपनी एक अलग शख़्सियत होती है। कोई क्रिकेटर दूसरे जैसा नहीं बन सकता। विराट ने बतौर कप्तान बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है जो धोनी बहुत पहले कर चुके हैं।

मौजूदा भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ को लेकर भी कपिल देव ने टीम इंडिया को सावधान रहने की सलाह दी है। कपिल ने कहा कि भारत न्यूजीलैंड को कमजोर समझने की भूल न करे। आज के दौर में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। न्यूज़ीलैंड के लिए भारत आकर इन हालात में जीतना आसान नहीं होगा। लेकिन अाजकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को सभी देशों के हालात के बारे में ज़्यादा मालूम होता है क्योंकि वो वहां जाकर खेल पाते हैं. कीवी टीम इसी बात का फायदा उठा सकती है।

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.