कबड्डी विश्वकप के पहले मैच में दक्षिण कोरिया ने दी भारत को मात

अहमदाबाद में शुक्रवार से शुरू हुए तीसरे   कबड्डी विश्वकप के पहले ही मैच में भारतीय प्रशंसकों के हाथ निराशा लगी है। मेज़बान भारत को दक्षिण कोरिया ने लगभग 20 हजार घरेलू प्रशंसकों के सामने ग्रुप-ए के पहले मुकाबले में 34-32 से मात दी। हॉफ टाइम तक भारतीय टीम 18-13 के अन्तर से आगे चल रही थी। हाफ टाइम के बाद कोरियाई टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए दुसरे हाफ 21 अंक हासिल किए वहीं भारतीय टीम महज़ 14 अंक हासिल कर सकी।

मैच में भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। शुरुआत की लगातार चार रेड बेकार जाने के बाद कप्तान अनूप कुमार ने छठे मिनट में भारत के लिए पहली सफल रेड लगाई। उससे पहले दक्षिण कोरिया के स्टार खिलाड़ी जांग कुन ली एक सफल रेड लगा चुके थे। भारत ने मैच के अंत तक औसत दर्जे का खेल दिखाते हुए निराशाजनक प्रदर्शन किया । इस कारण पहले ही मैच में उसे हर का मोह देखना पड़ा।

पहले हाफ में एक समय दोनों टीमें 7-7 अंक की बराबरी पर थीं। इसके बाद भारत ने मामूली बढ़त बनाई लेकिन कोरिया ने एक बार फिर 9-9 से बारबरी कर ली। इसके बाद मेहमान टीम को मेज़बान टीम ने हावी होने का मौका नहीं दिया।हो पाई। पहले हाफ में भारत 18-13 से आगे था।

दक्षिण कोरिया ने दूसरे हाफ में पहले हाफ से बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही कोरियाई टीम ने दो अंक अर्जित कर बढ़त को कम किया। लेकिन मुस्तैद भारतीय टीम ने  लगातार तीन अंक लेते हुए स्कोर 21-15 कर लिया।

इसके बाद दक्षिण कोरिया ने दमदार वापसी की और भारत को 30-29 से पीछे कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों को लग रहा था कि वे मैच में वापसी कर लेंगे लेकिन कोरियाई टीम ने भारत को कोई मौका नहीं दिया और 34-32 से मुकाबला अपने नाम कर दो बार के चैंपियन भारत को पहले ही मुकाबले मैं गहरा घाव दे दिया।

भारत की और से कप्तान अनूप कुमार ने सबसे अधिक नौ अंक जुटाए जबकि मंजीत चिल्लर ने पांच अंक हासिल किए। इसमें एक सुपर टैकल शामिल है। राहुल चौधरी और प्रदीप नरवाल को तीन-तीन अंक मिले।

मैच के बाद कप्तान अनूप ने स्वीकार किया कि उनकी टीम खराब खेली। अनूप ने कहा कि हम खराब खेले और कोरियाई टीम अच्छा खेली, इसलिए हम हार गए। परिणाम हमारे मनमाफिक नहीं रहा, इसकी हमें भी निराशा है। हार तो हार है। हमने गलतियां कीं लेकिन कोरियाई टीम ने हमसे कम गलतियां कीं।

इस मैच के सुपरस्टार कोरिया के जांग कून ली रहे, उन्होंने अपनी टीम के लिए नाम 10 अंक बनाए। डोंग गियोंग ली ने छह जबकि योंग चांग कू को पांच अंक मिले। इसमें एक सुपर टैकल शामिल है।

कोरियाई कप्तान डोंग जू होंग ने कहा कि उनकी टीम को प्रो कबड्डी में खेलने वाले खिलाड़ियों से काफी फायदा मिला है और उनकी टीम ने विश्व कप की तैयारी के दौरान बार-बार भारतीय खिलाड़ियों का खेल देखा था, इसका फायदा भी उसे हुआ है।

इस हार के बाद भारतीय टीम को 8 अक्टूबर को अपने दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया से भिड़ना है।

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.