कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट का दूसरा दिन किवी बल्लेबाजों के नाम रहा। पहले दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पूरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा और टीम इंंडिया को 9 विकेट के नुकसान पर 291 रन के स्कोर पर रोक दिया।
दूसरे दिन का खेल रविंद्र जड़ेजा और उमेश यादव की बल्लेबाजी के साथ शुरू हुआ। जड़ेजा ने तेज तर्रार पारी खेलने की कोशिश की और कुछ आकर्षक शॉट लगाकर 42 रन पर पहुंच गए। भारत का स्कोर 300 के पार पहुंच गया लेकिन कल के स्कोर में 27 रनों का इजाफा हुआ था तभी उमेश यादव 9 रन पर आउट हो गए और भारतीय पारी 318 के स्कोर पर समाप्त हो गई। जड़ेजा और यादव के बीच अंतिम विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई।
भारतीय टीम के 318 रनों के जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी किवी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम का स्कोर जब 35 रन था तब उमेश यादव ने मार्टीन गुप्टिल को 21 रन पर पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए केन विलियमसन ने गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। किवी टीम ने दो सत्र तक बल्लेबाजी की और केवल एक विकेट गंवाया। टीम इंडिया के गेंदबाज पूरे दिन संघर्ष करते रहे लेकिन उनके हाथ केवल एक सफलता लगी।
न्यूजीलैंड ने चायकाल तक
संघर्ष करते दिखे भारतीय गेंदबाज
विलियमसन और लाथम को भारत के किसी भी गेंदबाज से परेशानी नहीं हो रही थी, चाहे वह गेंदबाज आर अश्विन हो या फिर रविंद्र जड़ेजा। लेकिन जैसेे कि कानपुर में स्पिन गेंदबाजों के माकूल विकेट मिलने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन दूसरे दिन ग्रीन पार्क की पिच पर स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिली। दिन के तीसरे ओवर में ही भारतीय कप्तान कोहली ने अश्विन को गेंद थमा दी लेकिन मैच में कोई भी भारतीय स्पिनर प्रभावशाली नहीं दिखाई दिया। चाय से पहले अंतिम कुछ ओवरों को छोड़ दिया जाए तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जरा भी परेशानी नहीं हुई।
तीसरे दिन जल्दी शुरू होगा खेल
मैदान के गीला होने के कारण शुक्रवार को खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। दूसर दिन खेल की भरपाई के लिए शनिवार को 8 ओवर अतिरिक्त फेंके जाएंगे और मैच सुबह 9.15 पर शुरू होगा। दिन में कुल 98 ओवर का खेल होगा।