जूनियर निशानेबाजी विश्व कपः शुभंकर प्रमाणिक और संभाजी पाटिल ने जीते स्वर्ण पदक

ISSF Junior World Cup Rifle/Pistol/Shotgun 2016 - Gabala, AZE - Finals 50m Rifle Prone Men Juniorअज़रबैजान के गबाला में आयोजित  निशानेबाजी के जूनियर विश्नकप में भारत के लिए शुभंकर प्रमाणिक, संभाजी पाटिल ने जहां दो स्वर्ण पदक व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हासिल किए, वहीं एक स्वर्ण पदक टीम स्पर्धा में मिला। बंगाल के निवासी प्रमाणिक ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के 20 शॉट के फाइनल राउंड में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 205.5 अंक हासिल किए। स्पर्धा का रजत पदक चेक गणराज्य के फिलिप नेपेजचाल (205.2) ने ,जबकि कांस्य पदक रोमानिया के ड्रैगोमीर आयोरडैश ने हासिल किया।

ISSF Junior World Cup Rifle/Pistol/Shotgun 2016 - Gabala, AZE - 25m Standard Pistol Men Juniorवहीं शुभंकर ने फतेह सिंह ढिल्लन और अजय नितीश के साथ इसी स्पर्धा के टीम प्रतियोगिता में भारत को रजत पदक भी दिलाया। संभाजी ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में भारत को दिन का दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने 562 का स्कोर हासिल करते हुए आस्ट्रेलिया के सर्जेई एवग्लेव्स्की को आसानी से मात दी और स्वर्ण पदक हासिल किया। आस्ट्रेलिया के ही जेम्स ऐशमोर को स्पर्धा का कांस्य पदक मिला।

संभाजी ने इसके बाद इसी स्पर्धा के टीम प्रतियोगिता में गुरमीत सिंह और रितुराज सिंह के साथ भारत को दिन का तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया, जिसकी बदौलत भारत पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। इसके अलावा भारत ने टीम राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक और दो कांस्य पदक भी जीते।

16 तारीख से शुरू हुआ शूटिंग विश्वकप 23 सितंबर तक चलेगा। इसमें 27 देशों के 279 निशानेबाज निशानेबाजी की 18 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।  गबाला में लगातार तीसरे साल आईएसएसएफ की किसी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.