विशाखापट्टनम: भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में पिछले पांच साल से शानदार प्रदर्शन कर रही है। विराट ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को विदेश में सफलता दिलाने के साथ साथ घर पर भी दबदबा बरकरार रखा है। ऐसे में एक बार फिर घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में खेलने उतर रही टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी।
अब तक जीती है घर पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी है। विराट सेना के पास भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम को सीरीज में मात देकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम करने का शानदार मौका है। यदि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में मात देने में सफल होती है तो ये उसकी घर पर लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। ऑस्ट्रेलिया ने दो बार 1994-95 से 2000-01 के बीच और 2004 से 2008-09 के बीच घर पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी।
भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमों का मात दे चुकी है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम एक बार फिर भारतीय टीम को उसकी मांद में चुनौती देने पहुंची है। पिछली बार साल 2015-16 में मेहमान टीम को 4 मैच की सीरीज में 0-3 के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद पिछले साल दक्षिण अफ्रीका को उसके घर पर विराट सेना चुनौती देने में सफल रही थी ऐसे में मेजबान भारत के को सीरीज से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है। ऐसे में विराट कोहली की टीम की नजरें एक बार फिर तीन साल पुराने परिणाम को दोहराने पर हैं क्योंकि इस बार उनका मुकाबला युवा खिलाड़ियों से सजी गैरअनुभवी टीम से है।
हालांकि भारतीय टीम भी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों के बगैर खेलने उतरेगी लेकिन अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने असली चुनौती अश्निन और जड़ेजा की स्पिन जोड़ी का सामना करने की होगी। स्पिन के खिलाफ अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमजोरी जग जाहिर है।
6 साल में घर पर गंवाया है केवल एक टेस्ट
घर पर भारतीय टीम का पिछले 6 साल का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है। भारतीय टीम ने इन 6 सालों में घर पर केवल एक मैच गंवाया है। वो हार भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में साल 2017 में मिली थी। स्टीव ओ’कीफ ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी के बल पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। भारत ने घर पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ गंवाई थी। चार मैच की सीरीज इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम की थी।
भारतीय टीम की घर पर लगातार 10 सीरीज जीत
- वेस्टइंडीज 2-0 (2) 2018
- अफगानिस्तान 1-0 (1) 2018
- श्रीलंका 1-0 (3) 2018
- ऑस्ट्रेलिया 2-1 (4) 2017
- बांग्लादेश 1-0 (1) 2017
- इंग्लैंड 4-0 (5) 2016
- न्यूजीलैंड 3-0 (3) 2016
- दक्षिण अफ्रीका 3-0 (4) 2015
- वेस्टइंडीज 2-0 (2) 2013
- ऑस्ट्रेलिया 4-0 (4) 2013