विशाखापट्टनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार 2 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में होने जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम घर पर अफ्रीकी टीम से भिड़ने को तैयार है। घर पर शेर मानी जाने वाली टीम इंडिया को मात देना लोहे के चने चबाने जैसा होगा।
दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 36 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें से 15 में दक्षिण अफ्रीका और 11 में भारत को जीत मिली है जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं भारतीय सरजमीं पर खेले गए मैचों पर नजर डालें तो दोनों के बीच 16 मुकाबले भारत की मेजबानी में खेले गए हैं जिसमें से 8 में टीम इंडिया विजयी रही है जबकि 5 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। जबकि तीन मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं।
दोनों टीमों के बीच सफेद जर्सी में आखिरी बार भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका में हुई थी। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट सेना को टेस्ट सीरीज में 1-2 के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को उसके घर पर कड़ी चुनौती देने में सफल रही थी ऐसे में भारत मेहमान टीम के लिए भारत में वैसा प्रदर्शन कर पाना आसान नहीं होगा।
भारतीय सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका सातवीं बार टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगा। इससे पहले भारत में आयोजित टेस्ट सीरीज पर वो एक बार कब्जा कर सका है। ये जीत उसे 1999-2000 में मिली थी। सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 0-2 के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद भारत में आयोजित सीरीज या तो बराबर रही है या फिर जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है। साल 2015-16 की सीरीज को छोड़ दिया जाए तो पिछले दो दशक में भारतीय धरती पर दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है।
भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज परिणाम
साल विजेता अंतर
1996/97 भारत 2-1 (3)
1999/00 दक्षिण अफ्रीका 2-0 (2)
2004/05 भारत 1-0 (2)
2007/08 ड्रॉ 1-1 (3)
2009/10 ड्रॉ 1-1 (2)
2015/16 भारत 3-0 (4)