फीफा विश्व रैंकिंग में 148वें पायदान पर पहुंचा भारत

fifaगुरूवार को जारी नई फीफा विश्व  रैंकिंग में भारतीय टीम चार स्थान की उछाल के साथ 148वें पायदान पर पहुंच गई। इससे पहले जारी रैंकिंग में वह 152 वें पायदान पर थी। भारतीय टीम ने अपने पिछले चार मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उसने 14 गोल किए, जबकि मात्र दो गोल खाए।

मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में तीन सितंबर को हुए मैच में भारतीय टीम ने प्यूर्टो रिको  को 4-1 से हराया था। इससे पहले भारतीय टीम ने एशियन कप-2019 क्वालिफिकेशन राउंड के दो चरणों के प्लेऑफ मैचों में लाओस को हराया, वहीं भूटान को अनधिकारिक मैत्री मैच में 3-0 से मात दी थी। एशिया में ईरान सर्वोच्च रैंकिंग वाला देश है। विश्व रैंकिंग में उसे 37वां स्थान हासिल है।

रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पांच बार की विश्व विजेता ब्राजीलियाई टीम ने पांच स्थान की छलांग लगाते हुए चौथी रैंकिंग हासिल की। ब्राजील को टोक्यो विश्व कप-2018 के क्वालिफाइंग राउंड में लगातार दो जीत का लाभ मिला। वहीं अर्जेटीना शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि बेल्जियम दूसरे और विश्व चैम्पियन जर्मनी तीसरे स्थान पर है। जर्मनी को एक स्थान का फायदा मिला है।

यूरो कप-2016 के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली वेल्स ने लंबी छलांग लगाते हुए 10वां स्थान हासिल किया और स्पेन, इंग्लैंड और इटली से आगे निकल गई। विश्व रैंकिंग में स्पेन 11वें, इंग्लैंड 12वें और इटली 13वें पायदान पर मौजूद हैं।

घाना की टीम विश्व रैंकिंग में पिछड़ गई है। वह रैंकिंग में 43वें स्थान पर पहुंच गया है। अल्जीरिया, सेनेगल और ट्यूनिशिया जैसे अफ्रीकी देश विश्व रैंकिंग में घाना से आगे हैं। घाना के पास जुलाई में 749 अंक थे, जो अगस्त में घटकर 658 हो गए। घाना की रैंकिंग 2017 अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स (एफकॉन) क्वालीफायर के फाइनल में रवांडा को न हरा पाने और 2018 विश्व कप के मेजबान रूस के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले में मिली हार के कारण गिरी है।

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.