दूसरे दिन के निराशाजनक खेल के बाद तीसरे दिन भारतीय फिरकी गेंदबाजों आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने भारत को मैच में वापस ले आए। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं। भारत की कुल लीड 215 रनों की हो गई है। मैदान पर मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा डटे हुए हैं। लोकेश राहुल (38) भारत की तरफ से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
इससे पहले तीसरे दिन के खेल की शुरुआत होते ही अश्विन और जडेजा ने कहर ढा दिया। देखते देखते पूरी किवी टीम धराशाई हो गई। एक विकेट पर 152 रन से आगे खेलने उतरी कीवी टीम अपने खाते में सात रन ही जोड़ पाई थी कि अश्विन ने टॉम लाथम (58) को पगबाधा आउट कर पहला बड़ा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे रॉस टेलर को जडेजा ने बिना खाता खोले ही चलता कर दिया। अंपायर ने उन्हें पगबाधा करार दिया।
कप्तान केन विलियमसन स्कोर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन 75 के स्कोर पर अश्विन ने विलियमसन की गिल्लियां बिखेर दीं। 170 पर चार विकेट गंवाने के बाद किवी टीम बैकफुट पर चली गई। इसके बाद ल्यूक रोंची (38) और मिशेल सेंटनर (32) ने पांचवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की और स्कोर को 219 तक पहुंचाया। इसके बाद रोंची फिर से जडेजा का शिकार बने। भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए लंच के कुछ देर बाद 262 रनों पर समेट दी। अश्विन ने 4 और जडेजा ने 5 खिलाड़ियों को आउट किया। जडेजा ने 6वीं बार टेस्ट करियर में 5 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। भारत को पहली पारी के आधार पर 56 रनों की बढ़त हासिल हुई।
मुरली विजय ने अपनी 63 रनों की अर्धशतकीय पारी में 152 गेंदें खेलते हुए सात चौके एवं एक छक्का लगाया। वहीं पुजारा ने 80 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और आठ चौके लगाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहली पारी में भी अर्धशतक बनाए थे। दोनों के बीच दूसरी पारी में 107 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
दूसरी पारी में लोकेश राहुल और विजय ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े।राहुल 38 रन बनाकर सोढ़ी का शिकार बने। गेंद को कट करने के प्रयास में वह स्लिप में कैच दे बैठे। इसके बाद टीम इंडिया ने अंत तक कोई विकेट नहीं गंवाया।