कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेल गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से मात दी। मैच के पांचवें और अंतिम दिन कीवी टीम ने अपने सारे विकेट गंवा दिए और भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल हो गई।
अपने चौथे दिन के स्कोर 4 विकेट पर 93 रन से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दिन की अच्छी शुरूआत की। चौथे दिन नाबाद रहे ल्युक रोंची और मिचेल सेंटनर की जोड़ी ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के स्कोर को 150 रनों के पार पहुंचाया। इसी दौरान रोंची ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 158 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा। 80 रन बनाकर रोंची जड़ेजा का शिकार बने। जड़ेजा ने उन्हें अश्विन के हाथों कैच करवाया।
इसके बाद सेंटनर एक छोर थामे रहे और किवी बल्लेबाजों के दूसरी तरफ विकेट गिरते रहे। रोंची के बाद बल्लेबाजी के लिए आए वेटलिंग और क्रैग को 18 और 1 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने चलता किया। इस बीच सेंटनर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन सेंटनर भारतीय स्पिन आक्रमण के सामने डटे रहे। लंच के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 205/7 रन था।
लंच के बाद सेंटनर भी 71 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। जब सेंटनर आउट हुए तब स्कोर 223 रन था। इसके बाद अश्विन ने टीम ऑल आउट करने में ज्यादा समय नहीं लगाया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 236 रनों के योग पर ढेर हो गई और भारत ने 197 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
दूसरी पारी में अश्विन ने 6 और जड़ेजा ने 1 विकेट हासिल किया। पूरे मैच में अश्विन ने 10 विकेट हासिल किए। मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जड़ेजा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
यह भारत की पिछले 11 घरेलू टेस्ट मैचों मेंं 10 वीं जीत है।