मंगलवार को अहमदाबाद में खेले जा रहे कबड्डी विश्व कप में ग्रुप-ए का सबसे अहम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में विश्व चैंपिनय भारत का सामना हुआ विश्व नंबर 2 बांग्लादेश से हुआ। दक्षिण कोरिया से मिली हार के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा। उसके बाद अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को हराने और ग्रुप में अपना दबदबा और बादशाहत बरकरार रखने के इरादे से उतरा।
बांग्लादेश ने मैच की शुरुआत की और बढ़त बना ली। हालांकि शुरुआती चंद मिनटों में ही प्रदीप नरवाल के डिफेंस के कारण भारत ने 9-4 की बढ़त बना ली। पहले हाफ तक भारतीय टीम एक यूनिट के रूप में खेली। मंजीत चिल्लर और सुरजीत ने कवर कॉम्बीनेशन के रूप में कमाल कर दिखाया। संदीप नरवाल ने भी दाएं कॉर्नर को बखूबी संभाला।
पहले हाफ के अंत तक भारत 29-12 ने की लीड बना ली। भारत के लिए सभी खिलाड़ियों ने उम्दा खेल दिखाया और अंक अर्जित किए। खेल के अंतिम 7 मिनटों तक भारत ने 44-17 की बढ़त बना ली थी। बांग्लादेश को यहां से कोई करिश्मा ही मैच जिता सकता था। भारत ने पहले मैच की हार से सबक लेते हुए किसी भी तरह की ढील नहीं दी।
भारत के लिए अजय ठाकुर ने सुपर-10 स्कोर किया। भारत ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। भारत ने बांग्लादेश को 57-20 से रौंदा। 37 अंकों की इस बढ़त का फायदा निश्चित तौर पर भारत को नंबर एक की पोजीशन पर बने रहने के लिए होगा।
बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण कोरिया को बड़े अंतर से हराना होगा।
भारत का अगला मैच 15 अक्टूबर को अर्जेंटीना से होगा।