ऑस्ट्रेलिया-ए ने इसी मैदान पर पिछले हफ्ते पहला मैच तीन विकेट से जीता था। यह मैच बेहद रोमांचक रहा था। जिससे दो मैचों की सीरीज उसके नाम रही। भारत ए ने तीसरे दिन के खेल का अंत चार विकेट पर 158 रन पर किया था और पारी की हार टालने के लिए उसे 108 रन की जरूरत थी। भारत-ए ने पहली पारी में 169 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहली पारी में 435 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ए को अंतिम दिन जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शनिवार को दिन का खेल खत्म होने पर अखिल हेरवादकर 82 और संजू सैमसन 34 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑलराउंडर हिल्टन कार्टराइट को उनकी 117 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।