भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया-ए का पलड़ा भारी रहा। ब्रिस्बेन में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहली पारी में 435 रन पर बनाए। इससे पहले भारत-ए की पहली पारी मजह 169 रनों पर सिमट गई थी। वहीं भारत-ए ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में खेल की समाप्ति तक भारत-ए ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। अभी भारत को पारी की हार से बचने के लिए 108 रन और बनाने हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ओपनर अखिल हर्वधकर 82 और संजू सैमसन 34 रन बनाकर नाबाद हैं। कल मैच का चौथा और आखिरी दिन है। ऐसे में भारत पर मैच के साथ सीरीज में 2-0 की हार का खतरा भी मंडरा रहा है।
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपनी पारी 5 विकेट पर 319 रन से आगे बढ़ाई। हिल्टन कार्टराइट ने आज अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 193 गेंदों में 15 चौको व एक छक्के की मदद से 117 रन की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने नमन ओझा के हाथों कैच कराकर कार्टराइट की पारी का अंत किया। सैम वाइटमैन ने एक छोर संभाले रखा और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 100 गेंदों में 8 चौको की मदद से 51 रन बनाए। शार्दुल भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 101 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। शार्दुल और जयंत ने पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी 435 रन पर समेट दी। इस तरह उसने पहली पारी के आधार पर 266 रन की विशाल बढ़त हासिल की। जयंत यादव भारत ने 95 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं वरुण आरोन और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
विशाल बढ़त को उतारकर मैच बचाने की जुगत में लगी भारत-ए ने दमदार शुरुआत की। हर्वधकर और फैज फजल (29) ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। दोनों की बल्लेबाजी देखते समय लग रहा था कि बड़ी साझेदारी करेंगे। मगर तभी डीन ने फजल को को रनआउट कर पैवेलियन वापस भेज दिया। यहां से ऑस्ट्रेलिया-ए ड्राइविंग सीट पर पहुंच गया।
बाएं हाथ के स्पिनर जान हॉलैंड ने करुण नायर (1), मनीष पांडे (8) और नमन ओझा (0) को फटाफट आउट करके भारत-ए को बैकफुट पर धकेल दिया। अब भारत के पास मजह 6 विकेट शेष हैं, हार टालने के लिए संजू सैमसन और हर्वधकर को लंबी पारी खेलनी होगी।
स्कोरबोर्ड
भारत-ए : पहली पारी : 169 और दूसरी पारी 158/4 (हर्वधकर 82*, हॉलैंड 59/3)
ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ : 435 ( कार्टराइट 117, शार्दुल ठाकुर 101/5)