सात दशक बाद 20 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी को मिली इंग्लैंड टेस्ट टीम में जगह

haseebसात अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को 17 सदस्यीय टेस्ट टीम और 15 सदस्यीय एकदिवसीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में तीन गैर अनुभवी खिलाड़ियों बेन डकेट, हसीब हमीद और जफर अंसारी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया है। ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल इंग्लैंड की अनुबंध सूची में नहीं है। 

वनडे कप्तान इयान मॉर्गन और ओपनर एलेक्स हेल्स के आतंकी हमले के डर से बांग्लादेश दौरे पर जाने से मना करने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम चयन में लीक से हटकर फैसले लिए हैं। इनमें सबसे अधिक चौंकाने वाला फैसला 19 साल के बल्लेबाज हसीब हमीद को शामिल किए जाने का है, जो इंग्लैंड की परंपरा के बिल्कुल उलट है, क्योंकि आमतौर पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड टीम चयन के समय अनुभव को ज्यादा तरजीह देता है। हालांकि उन्होंने 39 साल के ‘बुजुर्ग’ ऑफ स्पिनर गैरेथ बैटी को भी टीम में जगह दी है।
यदि इस दौरे पर हमीद को टेस्ट में खेलेने का मौका मिलता है, तो वह 1949 के बाद इंग्लैंड की ओर से 67 साल में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे। इससे पहले  1949 में 18 साल की उम्र में ब्रायन क्लोज ने इंग्लैंड की टेस्ट कैप हासिल की थी।  67 साल बाद वह दूसरे खिलाड़ी होंगे, जो 20 साल से कम की उम्र में इंग्लैंड की टेस्ट कैप पहनेगा। इससे पहले 1997 में बेन होलियोक को 19 साल की उम्र में इंग्लैंड की ओर से खेलने का अवसर मिला था। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इंग्लैंड की टीम में किशोरावस्था वाले खिलाड़ियों को कितनी जगह दी जाती है।

प्रारंभिक बल्लेबाज हमीद ने इस सीजन काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन में लंकाशायर की ओर से खेलते हुए 52 के औसत से 1129 रन बनाए हैं,  इस शानदार प्रदर्शन के बल पर ही उन्हें बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली टीम में जगह मिली है।

इंग्लिश काउंटी क्लब सरे के कप्तान बेन गैरेथ बैटी बांग्लादेश दौरे के लिए शामिल किए गए चार स्पिन गेंदबाजों में शामिल किए गए हैं। 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल चुके बैटी के अलावा टीम में शामिल किए गए अन्य स्पिन गेंदबाजों में मोइन अली, आदिल राशिद और सरे के ही अंसारी हैं। स्टार बल्लेबाज जोए रूट को तीन एकदिवसीय मैचों से आराम दिया गया है। रूट टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेंगे। टेस्ट श्रृंखला 20 अक्टूबर से शुरू होगी।

इंग्लैंड टेस्ट टीम : एलिस्टर कुक (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जफर अंसारी, जॉनी बेयरस्टो, गैरी बालांस, गैरेथ बैटी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, बेन डकेट, स्टीवन फिन, हसीब हमीद, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

इंग्लैंड एकदिवसीय टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.