रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद जागी सरकार ने देश में खेलों के विकास की दीर्घकालिक योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। सरकार इसके लिए एक नई 20 सूत्रीय योजना लेकर आई है। इस योजना का मकसद देश में खेलों की स्थिति में सुधार कर इसमें नई जान फूंकना और साल 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों 50 पदक हासिल करना है।
View NITI’s Action Agenda to achieve the target of 50 Olympic Medals for India. Let’s Play to win! Feedback invitedhttps://t.co/es4MRrUmv3
— NITI Aayog (@NITIAayog) September 21, 2016
NITI Aayog to release ‘Let’s Play’ – An Action Plan for Revitalizing Sports in India.
Our target: 50 Olympic Medals!— NITI Aayog (@NITIAayog) September 21, 2016
इस योजना की शुरुआत के मौके पर नीति आयोग ने ट्वीट किया, “नीति आयोग शुरू कर रहा है लेट्स प्ले; खेलों की स्थिति में नई जान डालने की कार्ययोजना है। लक्ष्य 50 ओलम्पिक पदक हासिल करना है।” नीति आयोग की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, “हमारा देश बड़ा और विविधतापूर्ण है। खेल राष्ट्रीय एकता का माध्यम हो सकते हैं।”
नीति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 20 बिंदुओं वाली कार्ययोजना में सुधार के लिए कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों का जिक्र किया गया है। इस कार्ययोजना को लघुकाल (चार से आठ साल) और मध्य से दीर्घकाल (आठ से 15 साल) आदि वर्गों में बांटा गया है। इन बिंदुओं में प्राथमिक खेलों का समूह बनाना और हर खेल के खिलाड़ियों को तीन समूह में बांटना, क्षेत्रीय एवं मूल स्थानीय खेलों पर जोर देना, विश्व स्तर के कोचों को लाना और कोचों के लिए ग्रेडिंग प्रणाली लागू करना शामिल है।
इस कार्ययोजना में विशेष तौर पर प्राथमिकता वाले खेलों के समूह की पहचान कर उन पर ध्यान देने, क्षेत्रीय व स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने, राष्ट्रीय खेल नियम और खेल विधेयक को लागू करने, चोटों के लिए बीमा योजना बनाने, मौजूदा भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) के प्रशिक्षण केन्द्रों को मजबूत करने, खेल अकादमियां बनाने जैसी बातों पर जोर है।
इसकी घोषणा पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि लघु काल और दीर्घ काल योजना का लक्ष्य 2024 में होने वाले ओलम्पिक खेलों में 50 पदक हासिल करना है। आयोग ने साथ ही खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए उम्र सीमा 12 वर्ष की जगह आठ वर्ष करने का सुझाव दिया है। इसके अलावा आयोग ने पांच साल तक की खेल प्रतिभाओं की तलाश करने का सुझाव दिया है।
NITI’s Action Plan For Revitalising Sports in India -Target 50 Olympic Medals. “Let’s Play” identifies 20 Key Areas. pic.twitter.com/Zsj9cXG07g
— Amitabh Kant (@amitabhk87) September 17, 2016
नीति आयोग के एक अधिकारी ने कहा, “खेलों में सुधार करने और पदक जीतने वाले प्रदर्शन तक पहुंचने यह जरुरी है कि दस खेलों को चुना जाए और ऐसी कार्ययोजना बनाई जाए जिससे परिणाम निकलें। केन्या और जमैका जैसे देश दो ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेते हैं और क्रमश: कुल 100 एवं 78 पदक हासिल कर लेते हैं।”