आईएसएल में शामिल हो सकते हैं बंगाल के दो क्लब

islऐसी खबरें आ रहींं है कि ईस्ट बंगाल और मोहन बागान जैसे बंगाल के जाने-माने और लोकप्रिय क्लब इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी तीसरे संस्करण में उतर सकती हैं। खबरों के मुताबिक अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और उसका व्यापारिक एवं विपणन साझेदार फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट (एफएसडीएल) ईस्ट बंगाल और मोहन बागान को आईएसएल में लाने पर विचार कर रहे हैं।

पूरी संभावना है कि अगर दोनों क्लब आईएसएल में शामिल होती हैं तो एटलेटिको के प्रशंसक बंट सकते हैं। ऐसे में  एटलेटिको डि कोलकाता के मालिक सौरव गांगुली ने इस पर कहा, “पहले ऐसा होने दीजिए। इसके बाद हम देखेंगे। मैं सिर्फ अपने क्लब के बारे में सोच रहा हूं। मेरा क्लब एटीके है।”

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, “पिछले सेमीफाइनल में करीब 75,000 दर्शक मैच देखने स्टेडियम में आए थे। आप देख सकते हैं कि ब्राजील और अर्जेटीना के बीच जब भी मैच होता है, स्टेडियम खचाखच भरा होता है। मुझे भरोसा है कि जब मोहन बागान या ईस्ट बंगाल हमारी टीम एटीके के खिलाफ खेलेंगे को स्टेडियम खचाखच भरे होंगे।”

ऐसी अटकलें हैं कि अभिनेता शाहरुख खान के मोहन बागान में सह-मालिक बन सकते हैं। गांगुली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह क्लब के लिए अच्छा होगा। वह (शाहरुख) जो भी करते हैं हमेशा अच्छा करते हैं।” शाहरुख को कोलकाता से बहुत प्यार है और वह आईपीएल की कोलकाता फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं।

हालांकि आईएसएल के तीसर सत्र के कार्यक्रम की आधिकारिक तौर पर घोषणा हो चुकी है, इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर से शुरु हो रहा है। लीग में दो सेमीफाइनल और एक फाइनल सहित कुल 61 मैच खेले जायेंगे। लीग का फाइनल 18 दिसंबर 2016 को खेला जायेगा। उद्घाटन समारोह 1 अक्टूबर को गुवाहाटी में होगा। पहला मैच जॉन अब्राहम की टीम नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफ सी और सचिन तेंदुलकर की टीम केरला ब्लास्टर्स एफ सी के बीच 1 अक्टूबर को खेला जायेगा।

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.