शनिवार को भारत की नई खेल सनसनी दीपा कर्माकर की मुलाकात हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन से हुई। दीपा ने जब अमिताभ से सेल्फी लेने का आग्रह किया तो अमिताभ का जवाब आह्लादित करने वाला था। दीपा ने बताया कि उन्होंने (अमिताभ) कहा कि मैं तुम्हारा आधा घंटा इंतजार करूंगा। आप मेरे साथ 10 तस्वीरें खिंचवाइगा। हताश न हों। अभी आपको ढेरों सफलताएं अर्जित करनी हैं। यह तो बस शुरुआत है।
दीपा ने जब रियो ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए जिम्नास्टिक के फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में महज कुछ अंकों से पदक जीतने से चूक गईं थीं तब बिग-बी ने दीपा की तारीफ में ट्वीट कर बधाई दी थी। अमिताभ ने ट्वीट किया, “भारत की गौरव हैं दीपा करमाकर। आपकी कहानी हमें बेहतर से बेहतर करने की ओर प्रेरित करती है और हम करेंगे। ढेर सारी बधाई।”
T 2348 – #DipaKarmakar .. the pride of India .. your story is what compels us to do better … and we will !! Many congratulations !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2016
इससे पहले अमिताभ ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि टीवी चैनल में दीपा का क्वालीफाइंग इवेंट नहीं दिखाया गया था।
T 2341 – #DipaKarmakar .. they said they would show you but never did .. channels interested in the other country athletes ! Good luck
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2016
लेकिन बिग-बी के ऐसे व्यवहार के बाद वह उनकी कायल हो गई हैं।