क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली पत्रिका विजडन ने भारतीय टीम के 500वें टेस्ट से पहले अपनी सर्वकालिक भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया है। महेंद्र सिंह धोनी को 12 सदस्यों वाली इस ड्रीम टीम का कप्तान चुना गया है। मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देने वाले कप्तान सौरव गांगुली को इस टीम में जगह नहीं मिली है।
टीम में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को दी गई है। इसके बाद नंबर तीन पर मिस्टर डिपेंडेबल राहुल द्रविड़ को जगह मिली है। चौथे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जगह दी गई है। इसके बाद पांचवें नंबर पर वेरी वेरी स्पेशल पारियां खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण को जगह मिली है। भारत के सबसे सफलतम तेज गेंदबाज कपिल देव को टीम में ऑलराउंडर के तौर पर मिली है, उनकी बल्लेबाजी का क्रम छठवां है। इसके बाद भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है। उन्हें टीम की कप्तानी के साथ विकेट कीपिंग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी कपिल देव के साथ-साथ जवागल श्रीनाथ और जहीर खान की दी गई है। वहीं स्पिन की कमान भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले और बांए हाथ के गेंदबाज रहे बिशन सिंह बेदी को सौंपी गई है। टीम में 12 वें खिलाड़ी के रूप में मोहम्मद अजहरूद्दीन को शामिल किया गया है।
टीम में ओपनिंग से छठवें नंबर तक के खिलाड़ियों ने अपने करियर में 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं। लेकिन छठवें से 12 वें खिलाड़ी तक अनिल कुंबले ही अ्पने टेस्ट करियर में सौ से ज्यादा टेस्ट खेले हैं।
विजडन ने जिन खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है उनमें से जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और वीवीएस लक्ष्मण भारत के टेस्ट कप्तान नहीं रहे हैं। अन्य नौ खिलाड़ी इंडियन टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
टीम में बाएं हांथ के दो गेंदबाज जहीर खान और बिशन सिंह बेदी हैं, लेकिन टीम में कोई भी बाएं हांथ का बल्लेबाज शामिल नहीं है।
विजडन टेस्ट एकादश:
सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, बिशन सिंह बेदी, मोहम्मद अजहरूद्दीन (12वें खिलाड़ी)