
भारत और स्पेन के बीच डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ के खेले जा रहे मुकाबले का पहला दिन स्पेन के नाम रहा। शुक्रवार को नई दिल्ली में खेले गए मुकाबले में विश्व के 13वें नंबर के खिलाड़ी डेविड फेरर ने दूसरे सिंगल्स मैच में भारत के साकेत मायनेनी को मात देते हुए अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। दिल्ली के आर. के. खन्ना स्टेडियम में खेले जा रहे डेविस कप के इस मैच में फेडरर ने साकेत मायनेनी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-1 से मात दी।
इससे पहले दिन के पहले सिंगल्स मुकाबले में के पहले मैच में फेलिसियानो लोपेज ने रामकुमार रामानाथन को 6-4, 6-4, 3-6, 6-1 से हराकर स्पेन को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। रामकुमार ने बेहतरीन खेल का मुजाहिरा पेश करते हुए लोपेज को कड़ी चुनौती दी लेकिन वह मुकाबला नहीं जीत सके। खराब तबीयत के कारण राफेल नडाल ने पहले दिन के एकल मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह लोपेज मैदान में उतरे।
शनिवार को युगल मुकाबले खेले जाएंगे। भारत की तरफ से लिएंडर पेस और मायनेनी की जोड़ी फ्रेंच ओपन विजेता फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी से भिड़ेगी। इसके बाद रिवर्स सिंगल्स मुकाबले रविवार को खेल जाएंगे। भारत के लिए अब वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है, हो सकता है कि दूसरा दिन ही निर्णायक साबित हो।
चौथे दिन सभी की नजरें लिएंडर पेस और मायनेनी की जोड़ी पर रहेगी, प्रशंसकों को आशा है कि ये भारत को स्पेन के खिलाफ पहली जीत दिलाएंगे। एकल मुकाबलों में स्पेन से भारत का पार पाना किसी भी सूरत में मुश्किल है। ऐसे में सारी उम्मीदें युगल खिलाड़ियों से ही हैं। अमेरिकी ओपन के दौरान चोट लगने के कारण रोहन बोपन्ना ने अपना नाम डेविस कप से वापस ले लिया था। इससे भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा था। ऐसे एकल मुकाबले से नडाल का नाम वापस लेने से थोड़ी राहत मिली थी।