
22 वर्षीय भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह पहला मौका है जब किसी भारतीय जिमनास्ट ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.
दीपा ने 52.698 अंक हासिल करके रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफ़ाई किया है. अपने पहले इवेंट प्रोडुनोवा वॉल्ट में कर्माकर को 15.066 अंक मिले जो कि अन्य 14 प्रतियोगियों से ज्यादा थे लेकिन अनीवन बार्स के दूसरे इवेंट में उनका प्रदर्शन खराब रहा और उनका कुल स्कोर कम हो गया. इस राउंड में उन्हें 11.700 अंक मिले और वह इवेंट में अंतिम से महज़ एक पायदान ऊपर रहीं. बीम और फ़्लोर एक्सरसाइज़ के अगले दो दौर में कर्माकर ने 13.366 और 12.566 अंक बटोरकर ओलंपिक का अपना टिकट पक्का कर लिया.
इससे पहले दीपा 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेल में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद पिछले साल नवंबर में आयोजित वर्ल्ड जिमनास्टिक चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली वह पहली भारतीय जिमनास्ट बनीं.
दीपा से पहले इलाहाबाद के आशीष कुमार ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारती की तरफ़ से पहला कॉमनवेल्थ जिमनास्टिक्स मेडल जीता था.उन्होंने रजत और कांस्य पदक जीते और ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.