बाबर आजम ने विराट कोहली को फिर पछाड़ा, श्रीलंका के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Babar azam 2कराची: पाकिस्तान के युवा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ कराची में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा। बाबर ने घरेलू सरजमीं पर पहली बार वनडे क्रिकेट खेलते हुए 105 गेंद पर शानदार 115 रन की पारी खेली। बाबर ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 4 छक्के जड़े। उन्होंने 97 गेंद पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया।

बाबर के लिए ये मैच कई मायनों में अहम था क्योंकि पाकिस्तान का उपकप्तान नियुक्त किए जाने के बाद वो पहला मैच खेल रहे थे। वहीं अपने घरेलू मैदान कराची में उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला था। ऐसे में उन्होंने अपनी शतकीय पारी से और भी यादगार बना लिया।बाबर की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 305 रन बनाने में सफल रही।

विराट को पीछे छोड़ा

अपनी 115 रन की पारी के दौरान बाबर आजम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए और एक बार फिर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे तेज गति से 11 शतक जड़ने के मामले में विराट को पछाड़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने करियर का 73वें वनडे की 71वीं पारी में 11वां शतक जड़ा। जबकि विराट को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 82 पारियां खेलनी पड़ी थी। सबसे तेज गति से 11 शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम दर्ज है उन्होंने 64 वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया था। वहीं दूसरे पायदान पर काबिद द. अफ्रीका के ही क्विंटन डि कॉक को इसके लिए 65 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

सबसे तेजी से एक 1 हजार रन बनाने वाले पाकिस्तानी

बाबर आजम सबसे तेज गति से वनडे क्रिकेट में एक साल में 1 हजार रन पूरे करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने साल 2019 में 19वां मैच खेलते हुए इस आंकड़े को छुआ। इससे पहले ये रिकॉर्ड जावेद मियांदाद के नाम दर्ज था। उन्होंने साल 1987 में 21 पारियों में 1 हजार रन पूरे किए थे। इस मैच से पहले उन्हें मौजूदा वर्ष में 1 हजार रन पूरे करने के लिए 54 रन की दरकार थी। इस शतकीय पारी के बाद उनके 19 मैच की 19 पारियों में 1061 रन हो गए हैं। उन्होंने ये रन 62.41 की औसत और 91.70 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं।

साल 2019 के पांचवें 1 हजारी

बाबर आजम मौजूदा साल में वनडे क्रिकेट में एक हजार रन के आंकड़े को छूने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। साल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर विराट कोहली(1288), दूसरे पर रोहित शर्मा(1232), तीसरे पर एरोन फिंच(1141), चौथे पर उस्मान ख्वाजा(1085) हैं। इन पांचों में बाबर का औसत और स्ट्राइक रेट केवल विराट कोहली से कम है। विराट ने इस साल खेले 23 मैच की 22 पारियों में 64.40 की औसत और 95.90 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।

Babar Azam 3

30 सितंबर 2016 को बाबर आजम ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा था। ऐसे में पहली बार पाकिस्तानी सरजमीं पर वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने शतक जड़ दिया। इस तरह अपने पहले शतक की तीसरी वर्षगांठ का जश्न भी शतक के साथ मनाया। तीन साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में उन्होंने 120 रन की पारी खेली थी।

6 साल बाद किसी पाकिस्तानी ने किया ये कारनामा 
साल 2013 के बाद पहली बार कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज साल में 1 हजार रन के आंकड़े को पार करने में सफल हुआ है। 6 साल पहले मिस्बाह उल हक(1373) और मोहम्मद हफीज(1301) रन बनाने में सफल हुए थे। बाबर ये उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के दसवें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले आमिर सोहेल, एजाज अहमद, इंजमाम उल हक, जावेद मियांदाद, मिस्बाह उल हक, सईद अनवर, यूनिस खान, मोहम्मद हफीज और मोहम्मद यूसुफ ने ये कारनामा किया। मोहम्मद यूसुफ ने सबसे ज्यादा तीन बार( 2000, 2002, 2003) में ये उपलब्धि हासिल की थी।

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.