भारत के स्टार ऑफ स्पिनर कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में एक और उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक ऑल राउंडर अश्विन कानपुर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे पायदान पर आ सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट के नाम दर्ज है। उन्होंने 200 विकेट 36 टेस्ट मैचों में हासिल किए थे। अश्विन 200 विकेट से महज 7 विकेट की दूरी पर हैं। यदि वह करियर के 37वें टेस्ट में 7 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह तेजी से 200 विकेट हासिल करने के मामले में दूसरे पायदान पर आ जाएंगे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज डेनिस लिली और पाकिस्तान के वकार यूनिस साझा रूप से दूसरे पायदान पर हैं। दोनों ने 38 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
अश्विन से यह रिकॉर्ड कायम करने की उम्मीद इसलिए भी की जा रही है क्योंकि वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। अश्विन के नाम सबसे तेज 100 विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड भी दर्ज है जो उन्होंने अपने 18 टेस्ट मैच में कायम किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के हालिया दौरे में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
तेजी से 200 टेस्ट विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड फिलहाल हरभजन सिंह के नाम दर्ज है। हरभजन ने यह उपलब्धि करियर के 46वें टेस्ट मैच में हासिल की थी।