उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहलवान नरसिंह यादव के मामले में सीबीआई जांच कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में अखिलेश ने कहा कि सीबीआई जांच से ही नरसिंह यादव के खिलाफ लगे आरोपों की सच्चाई सामने आएगी, क्योंकि इन्हीं आरोपों की वजह से वह रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाए थे ।
अखिलेश यादव के पत्र का भी सम्बद्ध किया गया है जिसमे कहा गया है कि पूरे मामले में उनके साथ साजिश की गई। पत्र में कहा गया कि निष्पक्ष जांच से ही साजिश के पीछे शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित हो पाएगी। हाल ही में नरसिंह ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।
अखिलेश यादव ने मोदी को यह भी लिखा है कि नरसिंह पंचम यादव ने अपने पत्र में मुख्य रूप से यह उल्लेख किया है रियो डि जेनेरियो, ब्राजील में पिछले दिनों संपन्न ओलंपिक खेल- 2016 में कुश्ती प्रतियोगिता के लिए उन्हें भारतीय दल में सम्मिलित किया गया था। लेकिन किसी कथित षड़यंत्र के कारण बाद में इस विश्वस्तरीय खेल आयोजन में देश का प्रतिनिधित्व करने से वंचित रह गए। इससे नरसिंह यादव तो आहत हुए ही है साथ ही साथ इस घटना से देश के खेल क्षेत्र को भी अपूरणीय व्यावसायिक और मनोवैज्ञानिक क्षति हुई है।
नरसिंह का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के बनारस से है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र भी है, ऐसे में इस मामले की सीबीआई जांच होने की पूरी सम्भावना है। ओलंपिक से पहले प्रधानमंत्री ने इस मामले में बहुत रुचि दिखाई थी। सीबीआई जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सबके सामने आ पाएगी। हालांकि यह घटना हरियाणा में हुई थी इसलिए सीबीआई जांच की अनुशंसा हरियाणा सरकार के करने का सीधा फायदा होगा।